
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कोहरे की घनी चादर के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सड़क हादसे हुए। हादसों में बच्चे समेत सात लोगों की जान चली गई। 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में घने कोहरे के कारण कई जगह सड़क हादसे हुए। हादसों में बच्चे समेत आठ की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसों के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
सुल्तानपुर में शुक्रवार देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए एक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना घने कोहरे के कारण दोस्तपुर के आनूपुर के पास हुई। रायबरेली से आजमगढ़ जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप को एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद पिकअप पलट गई।
जानकारी के अनुसार, पिकअप चालक वीरू रायबरेली से 14 मजदूरों को लेकर आजमगढ़ जा रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात ट्रक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक गाजीपुर की ओर भाग निकला, जबकि पिकअप पलट गई। दुर्घटना में अजय कुमार (30) निवासी गंभीरपुर, रायबरेली को दोस्तपुर सीएचसी मृत अवस्था में लाया गया। रजोले (35) निवासी गंभीरपुर, रायबरेली ने अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
ये हैं घायल
घायलों में अशोक (40), नरेश पासी (45), रामप्रसाद (40), विनोद (40), दिलीप (35), राजेश (40) और राजू (30) शामिल हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दोस्तपुर अस्पताल से अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
शाहजहांपुर में हाईवे पर टकराए चार वाहन, दो चालकों की मौत
शाहजहांपुर में मीरानपुर कटरा-जलालाबाद राज्यमार्ग के खैरपुर चौराहे के पास शनिवार को सुबह चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो टैंकर चालकों की मौत हो गई। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। हादसे के बाद सड़क पर जाम गया। पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटवाए। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।
बरेली में पिकअप से टकराई स्कूल बस
बरेली के शाही क्षेत्र में शनिवार को सुबह कोहरे के कारण हादसा हो गया। शाही-फतेहगंज पश्चिमी मार्ग पर दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस पिकअप से टकरा गई। गनीमत रही कि बस में विद्यार्थी नहीं थे। स्कूल बस शाही कस्बा से परसाखेड़ा स्थित स्कूल जा रही थी। हादसे में स्कूल बस चालक पृथ्वीपाल और पिकअप चालक सरताज हुसैन मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
प्रयागराज के चौफटका पुल पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना चौफटका पुल पर तब हुई जब बलुआ घाट सब्जी मंडी निवासी अजीत सिंह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया।
