UP: यूपी में कोहरे का कहर… बच्ची समेत सात की मौत, 10 से ज्यादा जिलों में भिड़े वाहन; कई घायल

UP
UP
UP

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कोहरे की घनी चादर के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सड़क हादसे हुए। हादसों में बच्चे समेत सात लोगों की जान चली गई। 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में घने कोहरे के कारण कई जगह सड़क हादसे हुए। हादसों में बच्चे समेत आठ की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसों के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

सुल्तानपुर में शुक्रवार देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए एक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना घने कोहरे के कारण दोस्तपुर के आनूपुर के पास हुई। रायबरेली से आजमगढ़ जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप को एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद पिकअप पलट गई।

जानकारी के अनुसार, पिकअप चालक वीरू रायबरेली से 14 मजदूरों को लेकर आजमगढ़ जा रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात ट्रक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक गाजीपुर की ओर भाग निकला, जबकि पिकअप पलट गई। दुर्घटना में अजय कुमार (30) निवासी गंभीरपुर, रायबरेली को दोस्तपुर सीएचसी मृत अवस्था में लाया गया। रजोले (35) निवासी गंभीरपुर, रायबरेली ने अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

ये हैं घायल
घायलों में अशोक (40), नरेश पासी (45), रामप्रसाद (40), विनोद (40), दिलीप (35), राजेश (40) और राजू (30) शामिल हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दोस्तपुर अस्पताल से अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

शाहजहांपुर में हाईवे पर टकराए चार वाहन, दो चालकों की मौत
शाहजहांपुर में मीरानपुर कटरा-जलालाबाद राज्यमार्ग के खैरपुर चौराहे के पास शनिवार को सुबह चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो टैंकर चालकों की मौत हो गई। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। हादसे के बाद सड़क पर जाम गया। पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटवाए। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

बरेली में पिकअप से टकराई स्कूल बस
बरेली के शाही क्षेत्र में शनिवार को सुबह कोहरे के कारण हादसा हो गया। शाही-फतेहगंज पश्चिमी मार्ग पर दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस पिकअप से टकरा गई। गनीमत रही कि बस में विद्यार्थी नहीं थे। स्कूल बस शाही कस्बा से परसाखेड़ा स्थित स्कूल जा रही थी। हादसे में स्कूल बस चालक पृथ्वीपाल और पिकअप चालक सरताज हुसैन मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
प्रयागराज के चौफटका पुल पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना चौफटका पुल पर तब हुई जब बलुआ घाट सब्जी मंडी निवासी अजीत सिंह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया।

मेरठ में हादसे में बच्चे की मौत
मेरठ के पल्लवपुरम थाना इलाके में सीएनजी पंप के पीछे पीएसी नाले की पुलिया पर कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। हादसे में मासूम की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। दौराला की डेयरी कॉलोनी निवासी फर्नीचर व्यापारी संयम (25) शुक्रवार शाम कचहरी के पास मंडप में आयोजित मौसी की बेटी काजल की रिंग सेरेमनी में शामिल होकर परिवार व रिश्तेदारों के साथ वापस लौट रहे थे। संयम अपने रिश्तेदार महेश निवासी श्याम वाटिका, कृष्णा नगर, डोरली के घर पर कुछ देर के लिए रुके और परिवार की महिलाओं को लेकर वहां से कार में संयम, उनकी पत्नी शालिनी, मां आरती, 18 महीने का बेटा गना, फुफेरे भाई आकाश और विकास तथा सुशीला सवार होकर चल दिए। सभी लोग कार से दौराला जा रहे थे। जैसे ही कार सीएनजी पंप के पीछे पीएसी नाले की पुलिया पर पहुंची, घने कोहरे के कारण चालक को रास्ता साफ नजर नहीं आया और कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। हादसे के बाद संयम किसी तरह कार से बाहर निकल आया और शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कार में सवार मासूम गना की तलाश की गई तो वह नाले के दूसरी ओर मिला, जिसके मुंह में गंदा पानी भर चुका था।
बुलंदशहर में कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली इलाके के ताजपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। दर्दनाक हादसे में साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कार चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साइकिल सवार अपने घर जा रहा था। इसी दौरान मेरठ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोहरे के कारण हाईवे पर भिड़े वाहन, डंपर के केबिन में फंसा चालक
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को घने कोहरे की वजह से देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। नरवल मोड़ पर कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर खड़े वाहन में फतेहपुर से कानपुर की ओर जा रहा डंपर पीछे से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर चालक अजय (40) पुत्र सतवीर निवासी ग्राम विटवारा जिला हिसार हरियाणा, केबिन में बुरी तरह फंस गया। फायर बिग्रेड प्रभारी राहुल नंदन ने बताया कि 17 जनवरी की रात करीब एक बजे मिनी कंट्रोल से सूचना मिली कि नरवल मोड़ पर दुर्घटना हुई है और एक व्यक्ति वाहन में फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही एफएस हर्बल यूनिट, नरवल एफएस और कर्नलगंज एफएस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Accident In Baghpat: कोहरे के कारण दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दो कारों की टक्कर, छह घायल
बागपत जनपद के मवीकला क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे बंद होने के कारण घने कोहरे के बीच दो कारें आपस में टकरा गईं। हादसे में डिफेन्स कॉलोनी निवासी मनीष, राघवी राजकुमार समेत कुल छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था। दृश्यता बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहनों का सही अंदाजा नहीं लग सका, जिसे दुर्घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है।
माघ मेला जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप को बस ने मारी टक्कर, 23 घायल
प्रतापगढ़ में घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा हो गया। मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान करने जा रहे संत कबीर नगर जिले के श्रद्धालुओं की पिकअप बस से टकरा गई। माघ मेले में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार 23 श्रद्धालु घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में सभी घायल श्रद्धालुओं को भर्ती कराया गया है। घने कोहरे के चलते हादसा हुआ है। सभी श्रद्धालु मौनी अमावस्या के पर्व पर स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। पिकप में कुल 37 श्रद्धालु सवार थे। सभी श्रद्धालु संत कबीर नगर के रहने वाले हैं। हादसा नगर कोतवाली के जोगापुर गांव के पास हुआ। मौके पर सीओ सिटी और नगर कोतवाल पहुंच गए हैं।

अमरोहा में हाईवे पर कोहरे का कहर
अमरोहा में नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला। अलग-अलग दो हादसों में एक के बाद एक दस से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण हादसे में छह से ज्यादा लोग घायल हो गए। वाहनों के टकराते ही लोगों में चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था को संभाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर दो घंटे तक जाम के हालात बने रहे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाकर जाम खुलवाया। यह दोनों हादसे डिडौली गांव के सामने हाईवे पर हुए। शनिवार की सुबह भीषण कोहरा था। दृश्यता शून्य थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *