यूपी में चार की हत्या: फट गई थीं दिमाग की नसें…चेहरे-गर्दन और सिर की हड्डियां टूटी; क्रूरता देख कांपे डॉक्टर

Four Murders in UP
Four Murders in UP
Four Murders in UP

यूपी के एटा के गांव नगला प्रेमी में दवा कारोबारी कमल सिंह ने ही बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बेटी की ईंट से वार कर हत्या की थी। पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। छोटी बेटी ज्योति की शादी के लिए चार लाख रुपये का इंतजाम नहीं होने से कमल परेशान था।

एटा में चारों शवों का पोस्टमार्टम तीन चिकित्सकों की टीम ने किया। इसकी वीडियोग्राफी भी की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के दौरान की गई क्रूरता सामने आई। सभी के सिर और चेहरे ईंट से बुरी तरह कुचले गए थे। इस वजह से दिमाग की नसें फट गई थीं और चेहरे, गर्दन व सिर की कई हड्डियां टूट गई थीं।

पुलिस ने सोमवार की शाम करीब पांच बजे पोस्टमार्टम हाउस पर चारों शव को पहुंचाया। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद करीब रात 11 बजे पोस्टमार्टम शुरू किए गए। यह प्रक्रिया मंगलवार सुबह 5 बजे तक पूरी हो पाई।

इस दौरान श्यामा देवी, रत्ना देवी और ज्योति के शव का पोस्टमार्टम डॉ. राजीव किशोर एवं डॉ. श्वेता राजपूत ने किया। वहीं, बुजुर्ग गंगा सिंह के शव का पोस्टमार्टम डॉ. उत्सव जैन और डॉ. राजीव किशोर की टीम ने किया।

विसरा की कराई जाएगी जांच
मृतकों का विसरा सुरक्षित रखा गया है। इससे पता किया जाएगा कि कहीं हत्याकांड से पहले कोई नशीला पदार्थ तो मृतकों को नहीं खिलाया गया था।

29 मिनट पीछे था सीसीटीवी कैमरे का समय
पड़ोसी के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर पुलिस ने पाया गया कि मृतक गंगा सिंह शाक्य के घर के गेट के सामने का पूरा क्षेत्र व घर के पीछे गली निकलने वाले गेट की सीढ़ियां सीसीटीवी कैमरे की जद में है। घर के मुख्य गेट के सामने के सीसीटीवी कैमरे का समय वास्तविक समय से लगभग 29 मिनट पीछे चाल रहा है। घर के पीछे का सीसीटीवी वास्तविक समय पर चल रहा है।

ये भी पता चला
मृतका ज्योति के स्मार्टफोन की जांच में यह बात सामने आई कि वह दोपहर 1:20 बजे तक चैटिंग कर रही थी। लक्ष्मी ने छोटी बहन ज्योति को दोपहर 1:10 बजे कॉल कर पिता के बारे में पूछा तो उसने बताया कि खाना खाने आए हैं।

एक साथ जलीं चार चिताएं, मासूम देवांश ने दी मुखाग्नि
एटा के मालगोदाम रोड पर मंगलवार को एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों की चिता देख लोगों की आंखें नम हो गईं। 12 वर्षीय देवांश ने रोते-रोते दादा-दादी और मां व बहन के शव को मुखाग्नि दी। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही कई थानों का पुलिसबल भी मौजूद रहा।

कोतवाली नगर क्षेत्र के नगला प्रेमी निवासी गंगा सिंह शाक्य और उनकी पत्नी श्यामा देवी, पुत्रवधू रत्ना व पौत्री ज्योति के शव का सोमवार रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद मंगलवार सुबह रिश्तेदार शव घर पर लेकर पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई।

शहर के भूतेश्वर स्थित श्मशान में हुआ चारों शवों का अंतिम संस्कार
रिश्तेदार व कमल सिंह के 12 वर्षीय पुत्र देवांश को साथ लेकर पुलिस की टीमें मालगोदाम रोड स्थित भूतेश्वर श्मशान पर पहुंचीं। सभी शव एंबुलेंस से यहां पहुंचाए गए। चार चिताएं बनाई गई और उन पर सभी शव को रखकर अंत्येष्टि की प्रक्रिया शुरू की गई। देवांश ने सबसे पहले बाबा फिर दादी और और उसके बाद मां व बहन की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान देवांश की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। यह देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें भी नम हो रही थीं।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मौके पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एएसपी श्वेताभ पांडेय, सीओ सिटी राजेश सिंह, सीओ सदर संकल्पदीप कुशवाहा, सीओ अलीगंज नितीश गर्ग के साथ ही छह थानों का पुलिस भी मौजूद रही। कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, पिलुआ, बागवाला, निधौली कलां, महिला थाना के अलावा कासगंज से सोरों थाना प्रभारी भी पुलिसबल के साथ मौजूद रहे।

दवा कारोबारी ही निकला माता-पिता पत्नी और बेटी का कातिल, गिरफ्तार
एटा के गांव नगला प्रेमी में दवा कारोबारी कमल सिंह ने ही बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बेटी की ईंट से वार कर हत्या की थी। पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। छोटी बेटी ज्योति की शादी के लिए चार लाख रुपये का इंतजाम नहीं होने से कमल परेशान था। सोमवार दोपहर इसी बात पर पत्नी रत्ना देवी से उसका विवाद हुआ, जिसके बाद उसने एक-एक कर चारों की हत्या की।

नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। डीआईजी अलीगढ़ रेंज प्रभाकर चौधरी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में बताया कि सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय घर के अंदर और बाहर किसी अन्य व्यक्ति की आवाजाही नहीं पाई गई। मृतक गंगा सिंह शाक्य का बेटा कमल सिंह ही आता-जाता दिखा।

मोबाइल फोन से आखिरी चैटिंग का समय सामने आया
शक के आधार पर जब जांच की गई तो उसके कपड़ों और जूतों पर खून के निशान मिले। मृतका ज्योति के मोबाइल फोन से आखिरी चैटिंग का समय सामने आया। इससे घटना का समय भी स्पष्ट हो गया। डीआईजी के अनुसार, पूछताछ में कमल सिंह ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि छोटी बेटी ज्योति की शादी 10 फरवरी को होनी थी।

ईंट से हमला कर की हत्या
इसके लिए लड़का पक्ष को चार लाख रुपये देने थे। सोमवार दोपहर वह खाना खाने घर आया था। इस दौरान रुपयों की व्यवस्था न हो पाने पर पत्नी से विवाद हुआ। पत्नी ने काफी कुछ सुनाया और गाली-गलौज की। इस पर आवेश में आकर कमल ने छत पर पड़ी इंटरलॉकिंग ईंट से पहले पत्नी, फिर बेटी और उसके बाद मां के सिर व चेहरे पर ईंट से प्रहार किए। बाद में नीचे आकर पिता पर भी ईंट से हमला कर उनकी हत्या कर दी।

यह है पूरा मामला
गांव नगला प्रेमी में सोमवार दोपहर करीब 2:35 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में कई लोगों की हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही पहले एएसपी श्वेताभ पांडेय पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। घर के अंदर भूतल पर गंगा सिंह शाक्य (70) जबकि पहली मंजिल पर उनकी पुत्रवधू रत्ना देवी (40), पौत्री ज्योति (23) के शव पड़े हुए थे।

वहीं, गंगा सिंह की पत्नी श्यामा देवी (65) गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलीं। उन्हें मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भेजा गया, जहां 10 मिनट बाद उनकी भी मौत हो गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, डीआईजी आलीगढ़ रेंज प्रभाकर चौधरी व एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में पूरी स्थिति साफ हो गई।

सनसनीखेज चार हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया है। अब चार विवेचकों की एक विशेष जांच टीम बनाई गई हैं। इसमें एक क्षेत्राधिकारी व तीन अन्य जांच अधिकारी रहेंगे। बड़ी विवेचना है तो गहनता के साथ जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी और जल्द से जल्द चार्जशीट लगाने का प्रयास रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *