
चौबेपुर के भवानीपुर निवासी 24 वर्षीय पेंटिंग ठेकेदार सलमान उर्फ मुन्ना का पड़ोस के गांव में एक महिला के घर आना जाना था। महिला का पति सलमान के साथ काम करता है। इसी वजह से सलमान फोन पर अक्सर उससे बातचीत के दौरान मजाक करता था। महिला का आरोप है कि इस दौरान उसने उसकी काल की रिकार्डिंग कर ली।
एकतरफा प्यार में पागल गैर समुदाय के युवक ने जीटी रोड स्थित रामनगर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद युवक के स्वजन ने महिला के घर पहुंचकर उसे धमकाया, जिससे डरकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वजन ने उसे चौबेपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं युवक के घर वालों ने महिला के स्वजन पर उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक किनारे फेंकने का आरोप लगाया है।
बुधवार देर रात सलमान नशे की हालत में आया और अकेले में मिलने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद सलमान ने रामनगर गांव के सामने ट्रेन से कटकर जान दे दी। देर रात तक सलमान के घर न पहुंचने पर पिता जहांगीर और भाई नूरआलम व नन्हें महिला के घर पहुंचे और धमकाते हुए कहा कि उनका बेटा नहीं मिला तो वह पूरे परिवार को जेल भिजवा देंगे।
गुरुवार सुबह जब सलमान का शव रामनगर क्रासिंग पर मिला तो स्वजन ने महिला और उसके स्वजन पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय बिठूर पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं सलमान की मौत से डरी सहमी महिला ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना पर एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी चौबेपुर पहुंचे। महिला की हालत अब स्थिर है।
सलमान का महिला के घर आना जाना था। आरोप है कि वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। रेलकर्मियों ने देर रात नशे की हालत में युवक के ट्रेन के चपेट में आने की जानकारी दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हादसे में आई चोटों से मौत की पुष्टि हुई है। किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।
