‘सरकार से कुछ मांगो मत, तय करो सरकार किसकी लानी है’, किसानों से बोले नाना पाटेकर

Nana Patekar
Nana Patekar
Nana Patekar

किसान आंदोल के बीच नाना पाटेकर ने किसानों का साथ देते हुए उनसे अपनी सरकार चुनने की बात कही है. नाना ने कहा कि अब वक्त है कि किसान सरकार से कुछ मांगे नहीं बल्कि तय करे कि उन्हें देश की कमान किसके हाथ में सौंपनी है.
देश में चल रहे किसान आंदोलन में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने बड़ा बयान दिया है. एक्टर ने किसानों का सपोर्ट किया है. नाना ने किसानों से अपना फैसला लेते हुए सरकार चुनने की बात कही है. नाना का कहना है कि अब वक्त है कि किसान कुछ मांगे नहीं बल्कि तय करें कि उन्हें देश में किसकी सरकार लानी है.  इसी के साथ उन्होंने अपने राजनीति में आने को लेकर भी जवाब दिया है.
‘मैं राजनीति नहीं कर सकता’ सरकार किसकी लानी है. मैं राजनीति में नहीं जा सकता क्योंकि जो पेट में है वही मुंह पर आ जाएगा. वो मुझे पार्टी से निकाल देंगे. पार्टियां बदलते बदलते एक महीने के अंदर सारी पार्टियां खत्म हो जाएंगी. यहां आपके यानी हमारे किसान भाईयों के सामने हम दिल की बात कर सकते हैं. जो हमें रोज खाना देता है उसकी किसी को पड़ी नहीं, तो हमें आपकी यानी सरकार की क्या पड़ी है?
‘किसान के रूप में ही जन्म लूंगा’

किसानों से बातचीत में नाना ने आगे कहा- अगर मैं आत्महत्या भी कर लूं तो भी मैं किसान के रूप में ही जन्म लूंगा, किसान कभी यह नहीं कहेगा कि मैं किसान के रूप में जन्म नहीं लेना चाहता हूं. हम जानवरों की भाषा जानते हैं, क्या तुम्हें समय रहते किसानों की भाषा नहीं बोलनी आती?
किसानों के समर्थक नाना

बता दें, नाना हमेशा ही किसानों के सपोर्ट में बोलते आए हैं. वो खुद को किसानों का बड़ा हितैषी बताते हैं. नाना ने पहले भी किसानों के द्वारा लगातार की जा रही आत्महत्या पर अफसोस जताया था. उन्होंने एक संस्था बनाई थी, जो किसानों के पक्ष में काम करती है. उन्होंने कहा था कि किसान भाई आत्महत्या ना करें, बल्कि उन्हें फोन करें. नाना के मुताबिक उन्होंने आर्थिक हालात में आत्महत्या करने वाले किसानों की 180 विधवाओं को 15-15 हजार रुपए की मदद भी दी थी.
र्कफ्रंट की बात करें तो, नाना पाटेकर आखिरी बार ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आए थे. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ पल्लवी जोशी, रायमा सेन और अनुपम खेर भी थे. वहीं नाना जल्द ही ‘लाल बत्ती’ से ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *