Kanpur: चार मई को प्रधानमंत्री मोदी के आगमन और रोड शो के चलते किया गया सबसे बड़ा डायवर्जन, ये रही पूरी जानकारी

Kanpur News
Kanpur News
Kanpur News

Kanpur News: 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रोड शो को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। शहर के कई चौराहों पर यातायात में बदलाव रहेगा। निजी बसें पूरी तरह से बंद रहेंगी। सरकारी बसें परिवर्तित रूट पर चल सकेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार मई को कानपुर आगमन और प्रस्तावित रोड शो को देखते हुए यातायात व्यवस्था में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव किया गया है। कई सड़कों, चौराहों पर डायवर्जन करने के साथ ही रोडवेज और निजी बसों के संचालन की व्यवस्था भी बदली गई है। सबसे बड़ा झकरकटी बस अड्डा भी इस दिन बंद रहेगा। बसें बाकरगंज से मिलेंगी। इसी तरह जीटी रोड पर एंबुलेंस का संचालन नहीं होगा। इनके लिए दूसरे मार्गों पर ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था होगी। इसके बाद भी यदि कोई एंबुलेंस फंस जाती है तो ट्रैफिक विभाग की ओर से जारी किए गए नंबरों (ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर : 9305104340, 9454417453 या ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9305104387) पर संपर्क किया जा सकता है।
कोकाकोला चौराहा
कल्याणपुर, रावतपुर की ओर से आने वाले वाहन कोकाकोला चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ये वाहन चौराहे से बाएं मुड़कर अशोकनगर से हर्षनगर होते हुए जा सकेंगे। कोकाकोला चौराहा की ओर से जाने वाले वाहन गीतानगर क्रासिंग से दाएं मुड़कर नमक फैक्ट्री चौराहा से विजयनगर होते हुए जा सकेंगे।
आचार्य नगर तिराहा
– टाटमिल व अफीमकोठी की तरफ से आने वाले वाहन, जिन्हें जरीबचौकी की तरफ जाना है, वे आचार्य नगर तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ये वाहन तिराहे से दाएं मुड़कर संगीत टाकीज तिराहा होकर जा सकेंगे।
– टाटमिल से आने वाले ऐसे वाहन, जिन्हें फजलगंज की तरफ जाना है, वे अफीमकोठी से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन अफीमकोठी से बाएं मुड़कर जा सकेंगे।

बीओबी चौराहा फजलगंज
नंदलाल व चावला की तरफ से फजलगंज की ओर जाने वाले वाहन बीओबी चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगें। ये वाहन बीओबी चौराहा से बाएं मुड़कर फजलगंज फायर स्टेशन होते हुए विजयनगर, डबल पुलिया होते जा सकेंगे।

विजयनगर चौराहा
कोई भी वाहन विजयनगर चौराहा से फजलगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन नमक फैक्ट्री, डबल पुलिया या दादानगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
दोपहर से दो रात नौ बजे तक जीटी रोड पर एंबुलेंस के संचालन पर रोक
– जीटी रोड पर चार मई को दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक एंबुलेंस नहीं चलेंगी। ट्रैफिक विभाग ने अपील की है कि जिन एंबुलेंस को रीजेंसी, हैलट, कार्डियोलॉजी, मधुराज हॉस्पिटल की ओर जाना है, वे जीटी रोड से न जाकर वैकल्पिक मार्ग से जाएं।
– महाराजपुर, नर्वल, चकेरी, जाजमऊ व उन्नाव की तरफ से आने वाली एंबुलेंस बीमा चौराहा, जेके चौराहा से कैंट होते हुए वीआईपी रोड होकर गंतव्य को जाएंगी।
– घाटमपुर, सजेती, नौबस्ता, साढ, बिधनू, सेन पश्चिम पारा, रेउना, बर्रा, गुजैनी, हनुमंत विहार, गोविंदननगर, किदवईनगर, जूही की ओर से आने वाली एंबुलेंस विजयनगर चौराहा से सब्जी मंडी से दाएं होकर मरियमपुर चौराहा, पालीवाल तिराहा होते हुए जाएंगी।
– बिल्हौर, बिठूर, चौबेपुर, शिवराजपुर, अरौल, ककवन, कल्याणपुर, रावतपुर, पनकी से आने वाली एंबुलेंस के लिए कोई डायवर्जन नहीं है। वे सामान्य रूप से गोल चौराहा तक आ सकेंगी।
इस तरह होगा रोडवेज बसों का संचालन
– कन्नौज की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें रावतपुर बस स्टॉप या डिपो जाना है, वे गुरुदेव चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगी। ये बसें गुरुदेव चौराहे से बाएं मुड़कर सिग्नेचर सिटी बस अड्डे जाएंगी। रावतपुर बस डिपो का संचालन यहीं से होगा।
– कानपुर देहात से आने वाली बसें, जिन्हें फजलगंज की तरफ जाना है, अर्मापुर से आगे नहीं जा सकेंगी। इन बसों का संचालन अर्मापुर से ही किया जाएगा।
– फतेहपुर व महाराजपुर की तरफ से आने वाली बसें झकरकटी न आकर अहिरवां फ्लाईओवर के ऊपर चढ़कर मंगलाविहार रैंप से नीचे उतरकर कोयलानगर, यशोदानगर होते हुए बाकरगंज पहुंचेंगी। यहीं से बसों का संचालन होगा।
– लखनऊ से आने वाली बसें भी झकरकटी डिपो नहीं जाएंगी। ये बसें विश्वकर्मा द्वार से फ्लाईओवर होते हुए मंगला विहार रैंप से नीचे उतरकर कोयलानगर होते हुए यशोदानगर से बाकरगंज पहुंचेंगी।

प्राइवेट बसें पूरी तरह रहेंगी बंद
– सुबह चार बजे से रात 11 बजे तक शहर में प्राइवेट बसों के संचालन पर रोक रहेगी। फजलगंज से संचालित होने वाली सभी प्राइवेट बसें भौंती से संचालित की जाएंगी।
– सुबह आठ से रात 10 बजे तक हल्के माल वाहनों पर भी रोक
– उन्नाव की तरफ से आने वाले हल्के माल वाहन गंगा बैराज से शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ये वाहन यशकोठारी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
– मंधना से आने वाले हल्के माल वाहन कल्याणपुर बिठूर तिराहा से आगे शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ऐसे वाहन नमक फैक्ट्री व यशकोठारी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
– किसी भी प्रकार का हल्के मालवा वाहन विजयनगर चौराहा से फजलगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन नमक फैक्ट्री, डबल पुलिया एवं दादानगर होते हुए जा सकेंगे।
– नौबस्ता व बर्रा चौराहे से आने वाले हल्के माल वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
– महाराजपुर से आने वाले हल्के माल वाहन अहिरवां अंडरपास से आगे नहीं आ सकेंगे। ये वाहन फ्लाईओवर से होते हुए मंगलाविहार, नौबस्ता से जा सकेंगे।
– उन्नाव से आने वाले हल्के माल वाहन बीमा चौराहा से आगे रामादेवी, पुरानी चुंगी जाजमऊ की ओर नहीं जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *