
रेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जन्मदिन मनाकर लौट रहे चार दोस्तों की कार मेटाडोर से टकरा गई। थोड़ी देर पहले तक होटल में जन्मदिन का जश्न कर रहे चार दोस्तों में से तीन की जिंदगी की डोर दो मिनट में ही टूट गई। कार और मेटाडोर की टक्कर इतनी तेज थी कि उनको बचने का मौका ही नहीं मिला। वहीं, चौथे साथी जुनैद ने पौन घंटे तक जिंदगी की जंग लड़ी। उसे बचा लिया गया। जान गंवाने वाले तीनों युवक शाही के प्रतिष्ठित परिवारों के बेटे थे। पठान परिवारों के हमउम्र युवक आपस में दूर के रिश्तेदार और गहरे दोस्त थे। तीनों की मौत से जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई। परिवारों में कोहराम मच गया।
शाही कस्बा के नेहरू नगर निवासी कामरान का मंगलवार को जन्मदिन था। वह बिल्डिंग मैटेरियल का काम करने वाले मिराज अली का इकलौता बेटा था। दिन में कामरान परिवार के साथ व्यस्त रहा। घर में उसकी सालगिरह को लेकर खुशी का माहौल था। शाम को दोस्तों ने पार्टी देने की जिद की तो सभी ने शहर के बड़े होटल में चलने का फैसला कर लिया। रात में सभी ने साथ में केक काटा और खाना खाया। इसके बाद चारों दोस्त कार से वापस घर के लिए चल दिए।
परिजनों के मुताबिक कार ताजीम की थी, जिसे कामरान चला रहे थे। जुनैद उनके पास में बैठा था और बाकी दोस्त पीछे बैठे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। जन्मदिन की खुशी में घर की ओर आ रहे तीन दोस्तों को एक ही झटके में मौत ने निवाला बना लिया। जुनैद जरूर देर तक जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद करता रहा और कामयाब भी रहा।
तेज रफ्तार की वजह से कार मिनी ट्रक में घुस गई। इसे निकालने के लिए जेसीबी से लेकर रस्सों तक का इस्तेमाल किया गया। घटनास्थल से थोड़ा पहले सड़क में कट है। जहां हादसा हुआ, वहां कोई डिवाइडर नहीं है। कार बरेली की ओर से तेजी से जा रही थी, जबकि मेटाडोर दिल्ली की ओर से उससे ज्यादा तेजी से शहर की ओर आ रही थी। दोनों ही वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर के बाद कार सड़क पर 90 अंश के कोण में घूम गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक ही लड़के के कराहने की आवाज आ रही थी। राहगीरों और दूसरे वाहनों में जा रहे लोगों ने रुककर पुलिस को सूचना दी। कार में तीन लोग निढाल पड़े नजर आ रहे थे पर चौथा (जुनैद) कराह रहा था। उसे निकालने की कोशिश कामयाब न हो पाई तो रस्से बांधकर वाहनों को अलग करने का प्रयास किया गया। साथ ही कार के कुछ हिस्से को काटा गया और जुनैद को अस्पताल भेजा गया। निजी अस्पताल के आईसीयू में जुनैद का इलाज चल रहा है।
