
बीते शुक्रवार को मोटिवेशनल सेमिनार एस्कॉर्ट्स वर्ल्ड स्कूल, केशवपुरम, कानपुर द्वारा किया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि श्री दीप अरोड़ा जी (मोटिवेशनल स्पीकर) ने मोटिवेशनल कार्यक्रम को संपन्न किया ! जिसमे उन्होंने बताया कि इस दुनिया में हर कोई सफलता को पाना चाहता है लेकिन सफलता के साथ-साथ असफलता भी जुड़ी होती है और जब भी असफलता हम को चारों तरफ से घेर लेती है तो उस समय हमको आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशन की जरूरत होती है।
क्योंकि बिना मोटिवेशन के हम परेशानियों और कठिनाइयों में उलझ कर ही रह जाते हैं और हमको कोई भी रास्ता नजर नहीं आता है।

श्री दीप अरोड़ा जी ने यह भी बताया कि हमारे अन्दर जो भी चीजे होती है जैसे हमारा बिहेवियर, हमारा एटीट्यूड या हमारा नेचर, हमारे अंदर ईगो कैसा है, हमारी किन किन चीजो में दिलचस्पी है या हमारा किन किन चीजो में इंटरेस्ट है और हमारा अपनी सोसायटी में क्या रोल है इन सब चीजो को मिलाकर हमारी पर्सनेलिटी बनती है। यानि हमारे अन्दर जो भी चीजे है या जो भी स्किल्स है हमारे रिलेशनशिप हमारा अचीवमेंट्स हमारी सक्सेस उन सब का इंप्रूवमेंट करना ही पर्सनेलिटी डेवलपमेंट कहलाता है।

कार्यक्रम में एस्कॉर्ट्स वर्ल्ड स्कूल, की डायरेक्टर, प्रिंसिपल व सभी अध्यापक मौजूद रहे। एस्कॉर्ट्स वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर श्री वीना मिश्रा जी और प्रिंसिपल श्री सुधीर तिवारी जी ने मुख्य अतिथि “श्री दीप अरोड़ा जी” को बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया और सबका धन्यवाद किया।
