
डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आर्बीसन स्कूल, बर्रा, कानपुर में महादेवा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं श्री सत्य ज्योति एजुकेशनल सोसायटी की ओर से डेंटल एवं आई चेकअप कैंप में का आयोजन किया गया।

इस दौरान करीब 100 बच्चों एवं उनके परिजनों ने अपना परीक्षण कराया। महादेवा हॉस्पिटल की वरिष्ठ दंतरोग विशेषज्ञ एवं डेंटल सर्जन डॉ. श्रंगारिका मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बच्चों को दांतों की सुरक्षा के बारे में बताया। वहीं ब्रशिंग टीथ टेकनीक के बारे में भी जागरूक किया। इस मौके पर एएसजी हॉस्पिटल के नेत्ररोग विभाग से अभिषेक कुमार ने बच्चों की आंखों की जांच की। प्रमुख रूप से स्कूल के प्रबंध विनय सेंगर, सह प्रबंधक विनीता सिंह, प्रिंसिपल रितु भोला एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
