UP: बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हत्या, बाइक सवार युवक को कार से टक्कर मारी, फिर गोलियों से भूना

UP Murder
UP Murder
UP Murder

बागपत के नेशनल हाईवे पर कार सवारों ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर युवक को सिर में गोली मार दी। पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

बागपत जनपद में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे गुरुवार दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। कार सवार बदमाशों ने पहले एक बाइक सवार युवक को अपनी गाड़ी से टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर कार में सवार होकर तेजी से बागपत की ओर भाग निकले और रास्ते में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना पाकर पुलिस अधिकारी और फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की बाइक नंबर के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है। बताया गया कि युवक को तीन गोलियां लगी हैं।

फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि कार और आरोपियों के बारे में सुराग जुटाया जा सके। साथ ही, हाईवे पर चेकिंग बढ़ा दी गई है और बदमाशों की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि कार और आरोपियों की पहचान की जा सके। इस वारदात से हाईवे पर अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

ताजा जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अंकुश निवासी बाघु के रूप में हुई है। बाघु गांव के विपिन उर्फ गोधू की हत्या से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। जांच पड़ताल में सामने आया कि मृतक अंकुश के भाई भूरा को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *