
पुरामुफ्ती क्षेत्र में एक तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत हो गई। घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके के कुसुआ गांव में बुधवार को हुई। मृतक युवक गांव का ही रहने वाला था।
पुरामुफ्ती क्षेत्र में एक तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत हो गई। घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके के कुसुआ गांव में बुधवार को हुई। मृतक युवक गांव का ही रहने वाला था। उसके साथ तीन बच्चों की भी डूबने से मौत हो गई। जिनकी उम्र 10 से 11 वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्चों के कपड़े और चप्पल तालाब के किनारे पड़े थे। वह तालाब के पास खेल रहे थे और कब तालाब में चले गए पता नहीं चला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
