बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद Salman Khan को लगा सदमा, परिवार ने कहा ‘No Visitors Please’

'No visitors please
'No visitors please
‘No visitors please

Salman Khan Family Says No Visitors Please: बाबा सिद्दीकी के मर्डर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम जुड़ते ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अब परिवार ने लोगों से निजता की मांग की है.
Salman Khan Family Says No Visitors Please: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत ने हर किसी को हिला कर रखा दिया है, दशहरे की रात में उनपर हमला हुआ और गोलियां की बौछार ने उनकी जान ले ली है. ऐसे में इस दौरान सिद्दीकी की मौत से दुखी सिनेमाजगत के सितारों ने उनके घर और आखिरी दौर में उनके परिवार का पूरा साथ दिया है. बाबा के अंतिम सफर में कई सारे सितारे नजर आए, ऐसे में सिद्दीकी की मौत से दुखी सलमान खान ने खुद को मीडिया और कैमरे से फिलहाल के लिए दूर कर दिया है. हालांकि भाईजान पूरी तरह से सिद्दीकी के परिवार के साथ थे, लेकिन अब वो कुछ दिनों के लिए अकेले रहना चाहते हैं और इसकी जानकारी परिवार ने भी दी है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या से सदमे में सलमान खान
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. वहीं लगातार गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है, वहीं सलमान खान अपने प्रिय मित्र बाबा सिद्दीकी को खोने के बाद भाईजान पूरी तरह से टूट गए हैं औऱ कहा जा रहा है कि वो सदमे में हैं और बेहद परेशान चल रहे हैं. हालांकि इस दौरान वो पूरी तरह सेबाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान और परिवार का हालचाल जान रहे हैं.
सलमान को कहा गया है किसी से ना मिलें
वहीं जहां एक तरफ सलमान खान ने पूरी तरह से बाबा सिद्दीकी के अंतिम यात्रा में उनके साथ थे तो वही जानकारी के मुताबिक सलमान को पुलिस की तरफ से भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने की इजाजत नहीं है. बता दें जब से भाईजान को सिद्दीकी के बारे में पता चला था वो सब छोड़कर भागे थे और लीलावती अस्पताल चले गए. वहीं इस मामले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लेते ही पुलिस की तरफ से सलमान को कहा गया है कि वो किसी से न मिलें.

अभी सलमान से मिलने न आएं
जानकारी के अनुसार सलमान के परिवार वालों ने तमाम करीबियों और दोस्तों से ऐसी अपील की है कि अभी सलमान से मिलने न आएं. परिवार ने ये अपील सलमान की सुरक्षा के लिहाज से की है. इसके साथ ही सलमान ने अपनी सभी निजी मुलाकातें और सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं. बता दें दिवंगत नेता सलमान के लिए सिर्फ दोस्त ही नहीं, बल्कि परिवार की तरह थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *