कानपुर में राम मंदिर तृतीय वर्षगांठ महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न

Kanpur
Kanpur

कानपुर। भगवान श्री राम के आशीर्वाद से शहर के नौबस्ता स्थित वसंत विहार में राम मंदिर की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य धार्मिक महोत्सव का आयोजन 24 जनवरी 2026 (शनिवार) को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन महादेवा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वसंत विहार, नौबस्ता, कानपुर परिसर में किया गया।

महोत्सव की शुरुआत दोपहर 1 बजे हुई और यह प्रभु इच्छा तक चला। कार्यक्रम के अंतर्गत यज्ञ, प्रसाद वितरण एवं भक्ति संगीत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और राम नाम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किदवईनगर विधानसभा से माननीय विधायक श्री महेश त्रिवेदी जी एवं बिल्हौर विधानसभा से माननीय विधायक श्री राहुल बच्चा सोनकर जी उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया और आयोजन की सराहना की।

आयोजकों की ओर से सभी भक्तजनों एवं क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. शिवेंद्र नारायण पांडेय एवं डॉ. देवेंद्र निषाद का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम का समापन “जय सियाराम, जय श्री राम” के उद्घोष के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *