UP: चार लाख में सौदा, एडवांस दिए दो हजार; शूटरों को सुपारी दे कराई बड़े भाई की हत्या; राहुल हत्याकांड की कहानी

UP
UP
UP

यूपी के बिजनौर जिले में एक युवक ने बड़े भाई की सुपारी देकर हत्या कर दी। आरोपी युवक परिवार में नजरअंदाज करने से नाराज। आरोपी ने चार लाख रुपये की सुपारी दी थी। शूटरों को दो हजार रुपये एडवांस भी दिए थे।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में टोका टाकी और परिवार में अलग-थलग किए जाने से नाराज छोटे ने बड़े भाई की हत्या करा दी। हत्या करने के लिए शूटरों को चार लाख रुपये की सुपारी दी थी। एडवांस में शूटरों को दो हजार रुपये दिए थे। पुलिस ने वारदात के करीब छह घंटे बाद मुठभेड़ में दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सुपारी देने वाले छोटे भाई को भी पकड़ लिया है। हत्या आरोपियों से दो तमंचा और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने मामले में पहले पिता सतपाल की तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की थी। बाद में इसे हत्या में बदल दिया।

पुलिस के अनुसार, स्योहारा थाना क्षेत्र गांव हल्दुआ माफी निवासी राहुल (26) पुत्र सतपाल रविवार की सुबह 10:15 बजे क्रय केंद्र पर गन्ना डालकर लौट रहा था। गांव के पास ही बाइक सवार दो आरोपियों ने राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी।

एक गोली राहुल के सीने में और दूसरी पीठ में मारी थी। राहुल की मौके पर मौत हो गई। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने राहुल के छोटे भाई दुष्यंत (25) को गिरफ्तार कर लिया।

उधर, शाम करीब चार बजे नगीना पुलिस ने मुठभेड़ में विनीत उर्फ बटलर (32) निवासी गांव कुलचाना थाना चांदपुर और मोहम्मद अमजद (23) निवासी गजरौला शिव थाना शहर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है।

हरिद्वार में रची गई हत्या की साजिश
दुष्यंत हरिद्वार में रहकर अपनी दो कारों का संचालन करता था। दुष्यंत ने हरिद्वार में ही कार चलाने वाले अपने परिचित अमजद और उसके साथी विनीत से संपर्क किया। यहीं पर चार लाख रुपये में राहुल की हत्या का सौदा तय हुआ था।

शनिवार को दुष्यंत गांव पहुंचा और रविवार सुबह अमजद व विनीत बाइक से हल्दुआ माफी पहुंचे। जैसे ही राहुल ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना भरकर क्रय केंद्र के लिए निकला, हत्यारों को सूचना दी गई और वारदात को अंजाम देकर दोनों हत्यारे भाग हो गए।

शूटर विनीत उर्फ बटलर पर दर्ज हैं 13 मुकदमे
हत्या करने में शामिल शूटर विनित उर्फ बटलर का अपराधिक इतिहास काफी लंबा है। बटलर अपने ही गांव के एक बच्चे के साथ दुष्कर्म और हत्या करने में मामले में जेल गया था। इसके बाद उसके खिलाफ 13 मामले दर्ज हुए। बटलर ने बिजनौर के एक जूता व्यापारी और होम्योपैपिक चिकित्सक नवनेश कोठारी से भी रंगदारी मांगी थी।

सीसीटीवी और सर्विलांस ने खोली परतें
घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में व्यापक कांबिंग अभियान चलाया। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के जरिए संदिग्धों की लोकेशन ट्रेस की गई। तकनीकी साक्ष्यों ने पूरी साजिश की परतें खोल दी और पुलिस हत्यारों तक पहुंचने में सफल रही।

उत्तराखंड भागने की फिराक में थे दोनों शूटर
नगीना में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार शूटर विनित उर्फ बटलर और मोहम्मद अमजद हरिद्वार में रहकर टैक्सी चलाते थे। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अब राहुल की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी धामपुर, नगीना होते हुए उत्तराखंड भागने की फिराक में थे। दोनों शूटर शनिवार की रात स्योहारा के एक होटल में ठहरे थे।

तीन महीने पहले राहुल ने कर दिया था दुष्यंत पर हमला
पुलिस के अनुसार 2019 में दुष्यंत और उसके साथी रॉबिन ने गांव की ही एक महिला को चाकू मार कर घायल कर दिया था जिसमें दुष्यंत और रॉबिन दोनों जेल चले गए थे। रॉबिन मृतक राहुल का करीबी दोस्त था।

उधर तीन महीने पहले राहुल ने अपने छोटे भाई दुष्यंत के सिर में लोहे की रोड से वार करते हुए घायल कर दिया था। एक महीना पहले भी राहुल ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इन तमाम कारणों को लेकर दोनों भाइयों के बीच राजश बढ़ती चली गई। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता के नाम पर करीब 30 बीघा जमीन है। हालांकि परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *